रंगे हाथ पकड़ने को बिछाया जा रहा था जाल, जेई को घूस लेते पकड़ने का मामला
Kannauj News - ग्राम पचपुखरा के जगदेव सिंह और अशोक कुमार ने घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए जेई भूपेंद्र कुमार को पांच हजार रुपये रिश्वत मांगते हुए रंगे हाथ पकड़ा। सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने शिकायतकर्ताओं के सहयोग से जाल...
गुरसहायगंज, संवाददाता। बिजली विभाग के जेई को रंगे हाथ रिश्वत के साथ पकड़ने के लिए पिछले एक सप्ताह से जाल बिछाया जा रहा था। शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान से शिकायत करके जेई को रिश्वत देते हुए पकड़वा दिया। पावर कॉरपोरेशन के जेई को रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने की खबर से कारपोरेशन के कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। ग्राम पचपुखरा निवासी जगदेव पुत्र दीवान सिंह व अशोक कुमार पुत्र कुंवर सिंह ने बताया कि उन्होंने घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। कनेक्शन के बदले बिजली विभाग के जेई भूपेंद्र कुमार कौशल ने उनसे पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जगदेव सिंह ने बताया कि उन्होंने करीब एक सप्ताह पहले 32 सौ रुपये जेई को दिए। जेई ने रुपए लेने के बाद वापस कर दिए। और पांच हजार रुपए से कम न लेने की बात कही। इसके बाद जगदेव व अशोक कुमार ने सतर्कता अधिष्ठान कानपुर सेक्टर जाकर संपर्क किया। और वहां प्रार्थना पत्र दिया कि घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग जेई द्वारा उनसे रिश्वत मांगी जा रही है। और वह रिश्वत देना नहीं चाहते हैं। इसके बाद सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने शिकायतकर्ताओं को साथ लेकर जेई को रंगे हाथ गिरफ्तार करने का जाल बिछाया। शिकायतकर्ताओं ने कनेक्शन के लिए जेई से काल की तो जेई ने जीटी रोड जसोदा के समीप प्राथमिक विद्यालय के पास मिलने की बात कही। शिकायतकर्ता उनसे मिलने पहुंचे, और मांगी गई रकम उन्हें दी। इसी बीच आसपास लगी सतर्कता अनुष्ठान की टीम ने उन्हें दबोच लिया। और जेई को अपनी गाड़ी में बिठाकर ले जाते समय लोगों ने देखा तो तमाम तरह की चर्चा शुरू हो गई। टीम जेई को लेकर कोतवाली गुरसहायगंज पहुंची। और यहां पूछताछ के बाद आवश्यक औपचारिकता पूरी की। टीम ने बताया कि मामले की रिपोर्ट थाना सतर्कता अधिष्ठान कानपुर में दर्ज की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।