पुलिस ने बरती सख्ती, नहीं उठने दिए ताजिए
शहर के कई मोहल्लों में मोहर्रम पर रखे गए ताजियों को कोतवाली पुलिस ने नहीं उठने दिया। इसके साथ ही भारी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया। साथ ही लोगों से जुलूस न निकालने की अपील...
शहर के कई मोहल्लों में मोहर्रम पर रखे गए ताजियों को कोतवाली पुलिस ने नहीं उठने दिया। इसके साथ ही भारी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया। साथ ही लोगों से जुलूस न निकालने की अपील की।
मोहर्रम (चांद) की 9 तारीख को इस बार शहर में कई घरों में ताजिए रखे गए थे, लेकिन शासन के नर्दिेश के चलते कोतवाली पुलिस सख्ती बरतते हुए ताजियों को शहर के मोहल्ला सैय्यदवाड़ा, लाहौरीटोला, बखरी, कस्साबान, जेरकिला, बिरतिया आदि मोहल्लों के इमाम चौक पर नहीं रखने दिया। साथ ही शहर में इस बार जुलूस भी नहीं निकलने दिया। कोतवाली पुलिस ने सख्ती बरतते हुए जिन घरों में ताजिए रखे गए थे। उन्हें हिदायत दी गई कि ताजिए घर से बाहर नहीं निकालने दिए जाएंगे। इसके साथ ही पुलिस ने कई मोहल्लों में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से जुलूस न निकालने की अपील भी की।
लॉकडाउन में ठेली दुकानदारों को पुलिस ने खदेड़ा
शहर के तकिया मोहल्ला में एक स्थान पर मोहर्रम वाले दिन मेले का आयोजन होता था, लेकिन इस बार शासन के नर्दिेश पर रोक लगा दी गई। इसके बाद भी उस स्थान पर कई खाद्य पदार्थों की ठेली लगी हुई थी। ऐसे में फ्लैग मार्च करते हुए पहुंची पुलिस व पीएसी के जवानों ने ठेली दुकानदारों को कड़ी हिदायत देते हुए उन्हें वहां से खदेड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।