बवाल के मामले में चार लोगों पर रिपोर्ट
Kannauj News - गुरसहायगंज में शादी के दूसरे दिन बारात में विवाद के चलते चार लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया है। ग्राम कुडरी पुरवा में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें एक युवक नरेंद्र कुमार गोली...

गुरसहायगंज। शादी के दूसरे दिन हुए बवाल के मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दूसरे दिन रिपोर्ट दर्ज की है। ग्राम कुडरी पुरवा में बारात आई हुई थी। तभी दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। दूसरे दिन बारात की विदाई हो गई। इसके अगले दिन दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया था। मारपीट व गाली गलौज के साथ रिश्तेदारी में आया एक युवक नरेंद्र कुमार गोली लगने से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि घटना के संबंध में जगदीश पुत्र सूरज प्रसाद यादव की तहरीर पर गांव के ही प्रेमचंद, नरेंद्र, शिवम दुबे व राम सिमरन दुबे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।