Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsPolice Incident Wanted Man Injures Himself in Tirwa Jail

खिड़की से सिर पटक वारंटी ने खुद को किया घायल

Kannauj News - तिर्वा में एक वारंटी ने खिड़की से सिर पटककर खुद को घायल कर लिया। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वारंटी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे परिजनों से मिलने नहीं दिया, जबकि पुलिस ने इसे निराधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 13 Oct 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on

तिर्वा, संवाददाता। तिर्वा कोतवाली में रविवार दोपहर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक वारंटी ने खिड़की से सिर पटक कर खुद को घायल कर लिया। पुलिस ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां उसको इलाज के बाद वापस कोतवाली भेज दिया गया। हालांकि वारंटी का आरोप है कि पुलिस ने उसे परिजनो से नहीं मिलने दिया। जबकि पुलिस ने आरोपों को निराधार बताया है। न्यायालय द्वारा जारी वारंट पर थाना तिर्वा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को हिरासत में लिया गया। रविवार दोपहर थाने पर उसने अपना सिर खिड़की में पटक कर खुद को घायल कर लिया। जिससे उसे सर व बाएं हाथ के अंगूठे में चोट आ गई। इसपर पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज तिर्वा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार अभियुक्त को थाना तिर्वा लाया गया है। सीओ तिर्वा डॉ प्रियंका वाजपेई ने बताया कि आरोप निराधार हैं। वारंट के चलते उसे पकड़ा गया है। बचने के लिए उसने खुद को घायल कर लिया। हालांकि सामान्य चोट है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें