कोतवाली पुलिस ने एक माह बाद चोरी की घटना का किया खुलासा
- एक माह पूर्व अबंतीबाई नगर में बंद पड़े मकान को चोरों ने बनाया था निशाना- पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल भी किया बरामदतिर्वा, स
तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को करीब एक माह पूर्व हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चार शातिर चोरो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पुलिस ने इन चोरो के पास चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने चारो को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गत तीन अक्टूबर की रात कस्बे के रानी अबन्तीबाई मोहल्ले में बंद पड़े एक मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के नौसारा गांव निवासी अमित राजपूत तथा सौरभ राजपूत ने संयुक्त रूप मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगी हुई थी। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान कुछ युवकों को संदिग्ध अवस्था में देखकर उनको रोकने का प्रयास किया, तो चारों युवक भागने लगे। जिनको पुलिस ने पकड़ लिया। उनको कोतवाली लाकर पूछताछ की गई, तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों में सम्भल जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के चिमियावली गांव निवासी सैफ पुत्र मोईन अली, मेरठ जनपद के परिक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के इकला खानपुर निवासी कबीर पुत्र सोएब व दानिश पुत्र चांद मियां तथा बदायूं जनपद के अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला गांव निवासी भूरा पुत्र मुनीश अली को गिरफ्तार किया। कोतवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि करीब एक महीना पहले सभी ने तिर्वा में स्थित एक बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें उन्होने हजारों की नगदी व जेवरात का माल पार किया था। पुलिस ने उनके पास से चोरी किया माल भी बरामद किया। कोतवाल के मुताबिक उक्त अभियुक्तों के खिलाफ अन्य जनपदों के विभिन्न थानों में पहले से कई मुकदमे पंजीकृत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।