संवेदनशील स्थलों पर तैनात रहेंगे पुलिस व राजस्व कर्मी
Kannauj News - संवेदनशील स्थलों पर तैनात रहेंगे पुलिस व राजस्व कर्मी- दो दरोगा व दस कांस्टेबलों ने कराई आमद।- गुरसहायगंज में तैनात रहेगें तहसीलदार अभिमन्यु...
गुरसहायगंज हिन्दुस्तान संवाद
होली पर्व व शव-ए-रात को शांति व आपसी सौहार्द के सम्पन्न कराने सहित सुरक्षा व्यवस्था को बहाल रखने के लिए पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है। जिसके लिए संवेदनशील स्थलों पर पुलिस व राजस्व अधिकारियों की तैनाती की गई है। जबकि अतिसंवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त बल तैनात करने की व्यवस्था है।
शनिवार को एसडीएम छिबरामऊ देवेश गुप्ता के निर्देशन पर आगामी त्योहारों को शांति व सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिसके लिए इटावा की 28 बटालियन से दो दरोगा व दस कांस्टेबल ने कोतवाली में आमद करा ली है। जबकि गुरसहायगंज के संवेदशील व अतिसंवेदनशील स्थलों पर तहसीलदार अभिमन्यु कुमार व समधन नगर पंचायत में राजस्व निरीक्षक रामवीर सिंह राजस्व की डयूटी लगाई गई है। जबकि अतिरिक्त पुलिस बल सहित उच्चाधिकारी भी भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लेगें। कोतवाल राजा दिनेश सिंह ने बताया कि त्योहारों पर शांति व्यवस्था को क्षति पहुंचाने वाले अराजकतत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।