Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsPocket pickers absconded from the bike after throwing cash in thousands

हजारों की नगदी उड़ाकर बाइक से फरार हुए जेबकतरे

Kannauj News - हजारों की नगदी उड़ाकर बाइक से फरार हुए जेबकतरे- बेटे की शादी के लिए जेबर लेने आया था ग्रामीण। गुरसहायगंज संवाददाता बेटे की शादी के लिए भतीजे के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 21 May 2021 04:32 AM
share Share
Follow Us on

गुरसहायगंज। संवाददाता

बेटे की शादी के लिए भतीजे के साथ जेबर लेने आए ग्रामीण की जेब काटकर हजारों रुपए चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। जेबकतरे अपने साथी की बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।

थाना तालग्राम के ग्राम नरूईया निवासी विमलेश चन्द्र प्रजापति अपने बेटे की शादी के लिए भतीजे ब्रजेश के साथ जेबर लेने गुरसहायगंज आया था। बताया कि उसकी जेब में 65 हजार की नगदी थी। तबियत खराब हो जाने के कारण वह जेबर लिए बिना ही वापस लौटने लगा। घर जाने के लिए वह भतीजे के साथ ई-रिक्शा पर सवार हो गया। जिसमें पहले से ही दो लोग बैठे थे। ग्राम इस्माइलपुर के निकट पहुंचते ही दोनों युवक रिक्शा रूकवाकर उतर गए और पीछे आ रही दो अलग-अलग बाइकों पर बैठकर फरार हो गए। जब उसे कुछ गडबड लगी तो उसने जेब में रखे रूपये देखे। जेब कटी व रूपये गायब देख पीड़ित सहित स्थानीय लोगों में हडकम्प मच गया। उसने जेबकतरों की काफी खोजबीन की। लेकिन पता नहीं लग सका। कोतवाल राजा दिनेश सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें