Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsPM Shri Scheme Launched New School Building Inaugurated in Kannauj

लैब की बनाएं कार्ययोजना, जो विश्व स्तरीय और देश के लिए बने मिशाल

Kannauj News - कन्नौज। प्राथमिक विद्यालय जसपुरापुर सरैया प्रथम में पीएमश्री योजना के तहत निर्मित भवन बाल भवन बाल वाटिका अतिरिक्त कक्ष का समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 4 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
लैब की बनाएं कार्ययोजना, जो विश्व स्तरीय और देश के लिए बने मिशाल

कन्नौज। प्राथमिक विद्यालय जसपुरापुर सरैया प्रथम में पीएमश्री योजना के तहत निर्मित भवन बाल वाटिका अतिरिक्त कक्ष का समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने लोकार्पण किया। सामाजिक सहभागिता से निर्मित प्रधानाध्यापक कक्ष का भी लोकार्पण किया गया। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि देश बहुत तेजी के साथ प्रगति कर रहा है। हमारा मुकाबला हमारे पड़ोस के विद्यालय के बच्चों से नहीं है। हमें मुकाबला जापान के विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों से करना होगा। उन बच्चों की तरह तकनीक की सोच को विकसित करना होगा। कहा कि कन्नौज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कई ऐसे छात्र हैं, जो कि कन्नौज के परिषदीय विद्यालयों की माटी में पले-बढ़े और उच्च तकनीकि की शिक्षा लेकर विदेशों में नाम रोशन कर रहे हैं।

यह छात्र जिले के साथ अपने परिवार का मान सम्मान बढ़ा रहे हैं। अच्छे पैकेज पर काम कर रहे हैं। कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने पीएमश्री योजना के तहत एक अच्छे विद्यालय का सपना देखा है। ताकि ग्रामीण परिवेश में पढ़ने वाले बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें। कहा कि ऐसी लैब या कार्ययोजना का निर्माण करें जो विश्व स्तरीय हो और पूरे देश प्रदेश के लिए एक मिशाल बने। कक्षा एक से पांच तक में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, वीरेंद्र, रामप्रकाश, प्रधानाध्यापक रेनू कमल, अमित मिश्रा, संजीव कटियार, राकेश कटियार, सुमन, जागृति, पूजा, अंजलि, शर्मिला, सौरभ, पुष्पा समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें