गुरसहायगंज में लाॅकडाउन का पालन कर घरों में रहे लोग
गुरसहायगंज में लाॅकडाउन का पालन कर घरों में रहे लोग- सड़का व बाजार में दिखा सन्नाटा।- पालिका ने नगर में कराया सैनिटाइज।फोटो 36। नगर के तिर्वा रोड पर...
गुरसहायगंज। हिन्दुस्तान संवाद
तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और इसकी चपेट में आने से हो रही मौतों के डर से लोग घरों में कैद होने को विवश है। बाजार में दुकानें बंद हैं। तो सड़कों पर वाहन नजर नहीं आ रहे हैं। बहुत ही आवश्यक होने पर ही लोग घरों से निकल रहे हैं। जबकि नगर को संक्रमण मुक्त करने के लिए पालिका प्रशासन प्रतिदिन नगर को सैनेटाइज करा रहा है।
सोमवार को भी नगर सहित क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन किया गया। नगर के तिर्वा रोड, जीटी रोड, चकोर गली, राम मार्केट, रामगंज, तिराहा, रेलवे रोड, पूर्वी व पश्चिमी रेलवे क्रासिंग सहित बाईपास पर दुकानें पूरी तरह से बंद रही। दवा व अन्य जरूरत के सामन की दुकानों पर भी लोग कम ही नजर आए। लाक डाउन के तीसरे दिन बंदी का पूर्णतया असर दिखा। संक्रमण से बचाव के लिए लोग घरों में रहे। जबकि कोतवाली पुलिस ने भी गस्त कर व मुख्य स्थानों पर तैनात रहकर निरीक्षण किया और लोगों से लाकडाउन का पालन कर परिवार को सुरक्षित रखने की अपील की। पालिकाध्यक्ष धीरेन्द्र आर्य व ईओ मीनू सिंह के नेतृत्व में कर्मियों ने नगर के मोहल्लों व बाजार में सैनिटाइजर का छिड़काव कर लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।