Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsPatients Suffer in Heat Due to Negligent Hospital Staff in Chibramau

सीएमएस का फरमान बेअसर, दूसरे दिन भी समय पर नहीं खुली ओपीडी

Kannauj News - फोटो 10-ओपीडी में बंद पड़े चिकित्सकों के कक्ष।फोटो 11-गार्ड से जानकारी लेते चिकित्सकों के इंतजार में बैठे मरीज।फोटो 12-मरीज सुधीर शर्मा।फोटो 13-मरीज म

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 7 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
सीएमएस का फरमान बेअसर, दूसरे दिन भी समय पर नहीं खुली ओपीडी

छिबरामऊ, संवाददाता। इस भीषण चिलचिलाती गर्मी में मरीजों को अस्पताल में राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। धूप से बचने के प्रयास अस्पताल जल्दी पहुंचने पर मरीजों को चिकित्सकों का इंतजार करना पड़ता है। हालत यह है कि स्वास्थ्यकर्मियों की मनमानी के चलते मरीजों को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है। सीएमएस के फरमान के बाद भी स्वास्थ्यकर्मी पर भी कोई प्रभावी असर नहीं है। वह अपने मनमाने समय पर ही ड्यूटी करने पहुंच रहे हैं। दिलू नगला गांव स्थित सौ शैय्या अस्पताल की व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आ पा रही है। हालत यह है कि स्वास्थ्यकर्मियों की मनमानी के चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस भीषण चिलचिलाती गर्मी में यदि मरीज धूप से बचने के प्रयास में सुबह करीब 8 से 9 बजे के बीच अस्पताल पहुंचता है, तो उसे ओपीडी में चिकित्सक तक नहीं मिलते हैं। ऐसे में मरीजों को काफी देर बैठकर चिकित्सकों का इंतजार करना पड़ता है। हालांकि एक दिन पहले अस्पताल के सीएमएस डॉ.सुनील कुमार सिंह ने स्वास्थ्यकर्मियों को समय पर ड्यूटी करने को लेकर निर्देशित किया था। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि समय पर कोई भी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी, लेकिन सीएमएस के इस फरमान का भी स्वास्थ्यकर्मियों पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्यकर्मी अपनी मनमानी कर रहे है। निर्धारित समय पर ड्यूटी पर न पहुंचने के कारण मरीजों को इधर-उधर भटकना तक पड़ जाता है। क्या बोले मरीज सरायगोपाल निवासी सुधीर पुत्र रामपाल ने बताया कि उन्हें बुखार आ रहा था। ऐसे में वह सुबह करीब साढ़े 8 बजे अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन यहां कोई भी कर्मचारी नहीं थी। ऐसे में जब गार्ड से बात की, तो उसने थोड़ी देर इंतजार करने की बात कही। मनिकापुर गांव निवासी माखनलाल पुत्र गोपाल ने बताया कि वह अस्पताल में लगभग 8:40 पर अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें पेट दर्द की समस्या थी, लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचे, तो वहां सन्नाटा पसरा हुआ था। चिकित्सकों कक्ष में ताला लटक रहा था। बेहटा गांव निवासी हरिनारायन अपनी पत्नी केश कुमारी के साथ अस्पताल पहुंचे। केश कुमारी के पेट में दिक्कत थी। ऐसे में वह अल्ट्रासाउंड कराने के साथ ही चिकित्सक को दिखाने पहुंचे थे, लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें सवा नौ बजे तक कोई भी अस्पताल नहीं मिल सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें