Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजPatient Surge at Talgram CHC as Seasonal Illnesses Rise

अवकाश के बाद सोमवार को खुले अस्पताल, मरीजों की उमड़ी भीड़

तालग्राम के सीएचसी में सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। पर्चा बनवाने के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। दंत चिकित्सक की अनुपस्थिति में दांत के मरीज परेशान रहे। मौसम परिवर्तन के कारण खांसी, बुखार और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 18 Nov 2024 10:29 PM
share Share

तालग्राम, संवाददाता। रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को सीएचसी खुलते ही मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। पर्चा बनवाने के लिए घमासान मचा रहा। इस दौरान दंत चिकित्सक अस्पताल से नादरत रहे। दंत रोगी इलाज के लिए अस्पताल में भटकते रहे। वहीं एक्सरे रूम में ताला लगा होने की वजह से एक्सरे के कई मरीज मायूस होकर लौट गए। ओपीड़ी डॉक्टर इरशाद खान अकेले मरीजों को इलाज किया। सीएचसी में 225 नए मरीजों ने पंजीकरण कराया है। सोमवार को सीएचसी तालग्राम में मौसम परिवर्तन होने की वजह से खांसी, बुखार, जुकाम, पेट दर्द, आंख, स्किन संबंधित बीमारियों के मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। पर्चा बनवाने के लिए काउंटर पर भारी भीड़ लगी रही है। ओपीड़ी शुरू होते ही कक्ष के बाहर मरीजों की लाइन लग गई। ओपीड़ी डॉक्टर इरशाद ने बताया कि मौसमी बीमारियों और वायरल फीवर के मरीज अधिक आ रहे है। मौसम परिवर्तन होने से मरीजों की संख्या में दिनों दिन इजाफा हो रहा है। वही एक्सरे रूम में ताला लगा होने से एक्स्ट्रा करने आए मरीज मायूस होकर लौट गए। दांत संबंधित बीमारियों से ग्रसित लोग दंत चिकित्सक न होने से इधर उधर भटकते रहे। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. कुमारिल मैत्रेय ने बताया कि वह कन्नौज मीटिंग में है। वापस सीएचसी पंहुचने पर गायब स्वास्थ्य कर्मियों की जानकारी कर गायब कर्मियों से स्पष्टीकरण लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें