Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsPatient s Condition Worsens During Transfer to Saifai Timely Medical Intervention Saves Life
एंबुलेंसकर्मी ने बचाई मरीज की जान
Kannauj News - छिबरामऊ के महोई गांव निवासी ओमप्रकाश की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया, जहां से सैफई रेफर किया गया। एंबुलेंस में हालत और बिगड़ने पर डॉ. सुरेंद्र से संपर्क किया गया। इलाज के बाद...
Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 10 Aug 2024 06:03 PM
छिबरामऊ। कोतवाली क्षेत्र के महोई गांव निवासी ओमप्रकाश (45) की अचानक हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए दिलू नगला गांव स्थित सौ शैय्या अस्पताल ले गए। यहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया। एंबुलेंस से उसे सैफई ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में मरीज की हालत बिगड़ गई। इसके बाद ईएमटी तेज सिंह ने डॉ. सुरेंद्र से संपर्क किया। चिकित्सकों के अनुसार इलाज किया। इसके बाद उनकी हालत में सुधार हो सका और उसे सैफई में भर्ती कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।