लखनऊ-कासगंज पैसेंजर का इंजन फेल होने से यात्री परेशान
Kannauj News - रविवार सुबह लखनऊ कासगंज पैसेंजर ट्रेन का इंजन मानीमऊ स्टेशन पर फेल हो गया, जिससे ट्रेन करीब 45 मिनट तक खड़ी रही। रेलवे इंजीनियरों ने खराबी को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। अंत में, मालगाड़ी...
मानीमऊ। रविवार सुबह लखनऊ कासगंज पैसेंजर का इंजन फेल होने की वजह से ट्रेन मानी मऊ स्टेशन पर करीब 45 मिनट तक खड़ी रही। हालांकि रेलवे के इंजीनियरों ने इंजल में आई खराबी को ठीक करने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। करीब 25 मिनट बाद मालगाड़ी का इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान यात्री काफी परेशान रहे। बताया जा रहा है कि लखनऊ से चलकर लखनऊ कासगंज पैसेंजर ट्रेन रविवार सुबह करीब 10.40 बजे मानीमऊ स्टेशन पहुंची। यहां से ट्रेन करीब सौ मीटर ही चली होगी कि अचानक ट्रेन का इंजन फेल हो गया। इसके चलते ट्रेन जहां की तहां खड़ी हो गई। इसकी सूचना रेल अधिकारियों को लोको पायलट ने दी। सूचना पर रेलवे के इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची और इंजन में आई खराबी को ठीक करने प्रयास किया। हालांकि उन्हे सफलता नहीं मिली। इसपर मालगाड़ी का इंजन मंगाकर ट्रेन को करीब 45 मिनट बाद आगे रवाना किया गया। इस बीच ट्रेन में सवार यात्री परेशान रहे। आस पास को जाने वाले यात्री ट्रेन से उतर कर अन्य वाहनों से चले गए। जबकि दूर जाने वाले यात्री ट्रेन में बैठे रहे उनमें आफरा तफरी मची रही। वहीं इस बीच मानीमऊ, हरदोई मोड़, और जसौली क्रासिंग भी बंद रहीं। जिससे लोग परेशान रहे और वाहनों की लम्बी कतारें लगी रहीं।
कोट
ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण पैसेंजर ट्रेन करीब आधा घंटा खड़ी रही। बाद में मालगाड़ी का इंजन लगाकर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।- राजेंद्र सिंह जन संपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।