चलती ट्रेन में यात्री की अचानक बिगड़ी तबियत , मौत
गुजरात के सूरत से अयोध्या लौटते समय एक यात्री की ट्रेन में तबियत बिगड़ गई और कन्नौज स्टेशन पर जीआरपी ने अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बेटे ने पोस्टमार्टम से इंकार किया।
कन्नौज, संवाददाता। गुजरात के सूरत से अपने बेटे के साथ अयोध्या लौट रहे एक यात्री की चलती ट्रेन में रविवार को अचानक तबियत बिगड़ी गई। बेटे ने पिता की तबियत बिगड़ने की सूचना जीआरपी को दी। कन्नौज स्टेशन पर जीआरपी ने यात्री को नीचे उतार कर जिला अस्पताल भेज दिया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में कन्नौज आ गए। बेटे ने पिता के पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने शव उसके परिजनों को सौंप दिया। अयोध्या जनपद के बेसुपली गांव निवासी राममिलन अपने बेटे श्रवण कुमार के साथ ट्रेन पर सवार होकर गुजरात के सूरत से वापस लौट रहे थे। इस बीच उन्होंने लंबी ट्रेन यात्रा के दौरान रविवार को फर्रुखाबाद स्टेशन पर बेटे के साथ चाय पी। इसके कुछ देर बाद ही उनकी तबियत बिगड़ने लगी। इससे ट्रेन की बोगी में हड़कंप मच गया। उसके बेटे ने मामले की जानकारी जीआरपी को दी। जीआरपी कर्मियों ने ट्रेन के कन्नौज स्टेशन पहुंचते ही उसको नीचे उतारा और जिला अस्पताल भिजवा दिया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई करनी चाही, लेकिन बेटे ने इंकार कर दिया। अनुमान है कि चलती ट्रेन में यात्री की हार्ट अटैक आने से मौत हुई है। हालांकि, जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा, तब तक मौत के कारण स्पष्ट पता नहीं चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।