पंचायत सचिवालय पर लटका ताला, ग्रामीण परेशान
Kannauj News - ताहपुर में पंचायत सचिवालय दो महीने से बंद होने के कारण ग्रामीणों को आवश्यक दस्तावेजों के लिए ब्लॉक का दौरा करना पड़ रहा है। सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं मिलने से कई पात्र लाभार्थी वंचित रह जाते हैं।...

ताहपुर, संवाददाता। ग्रामीणों के सुविधा के लिए बनाए गए पंचायत सचिवालय शोपीस बन गए हैं। सचिवालय में लंबें समय से ताला लटके रहने से योजनाओं में लगने वाले जरुरी दस्तावेज बनवाने के लिए ग्रामीणों को ब्लॉक की दौड़ लगानी पड़ रही है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी बेखबर हैं। विकास खंड तालग्राम के ग्राम पंचायत नेपालपुर के गांव ककराहा में पंचायत सचिवालय में करीब दो माह से ताला बंद है। इससे ग्रामीणों को प्रमाण पत्र, सरकारी योजनाओं की जानकारी और अन्य जरूरी दस्तावेजों के लिए भटकना पड़ रहा है। फैमिली आईडी, राशन कार्ड, पेंशन, आवास और अन्य सरकारी योजनाओं के लिए ग्रामीणों के ब्लॉक या जनसेवा केंद्रों का रुख करना पड़ता है। जहां उनसे मनमानी रकम वसूली जा रही है। ग्रामीण अमर सिंह राजपूत, अरविंद वर्मा, रामनरेश राजपूत, रामऔतार, विनोद कठेरिया, धर्मजीत, लालाराम सहित कई लोगों बताया कि पंचायत सचिवालय नहीं खुलने से लोगों को योजनाओं की जानकारी ही नहीं होती है। इससे पात्र लाभार्थी भी सरकारी योजना से वंचित रह जाते हैं। परिवार रजिस्टर व राशन कार्ड सत्यापित कराने के लिए ब्लॉक के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस ओर जिम्मेदार अफसरों को ध्यान देकर लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए। वही वृद्धजनों का कहना है कि वृद्धा पेंशन कैसे बनेगी, इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है। इस संबंध में प्रधान डॉ. रामसेवक राजपूत का कहना है कि नियमित पंचायत सचिवालय खोलने के लिए कहा गया। लेकिन पंचायत सहायक मर्जी के मुताबिक काम करता है। जिसकी शिकायत उन्होंने ब्लॉक के उच्च अधिकारियों से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।