मजदूरी के बदले मिली दर्दनाक मौत, होली पर मातम
मजदूरी के बदले मिली दर्दनाक मौत, होली पर मातम*पूर्व विधायक के पुत्र की करतूत ने एक परिवार की खुशियों को छीना*जख्मी युवक की मौत से परिवार में मचा हुआ...
कन्नौज निज संवाददाता
अपने काम की मजदूरी मांगना संदेश और उसके परिवार पर इतना भारी पड़ेगा, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। छह महीने तक काम करने के बाद भी मजदूरी न मिलने की गुहार लगाने की सजा के रूप में उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। होली से ठीक एक दिन पहले पीड़ित परिवार में मातम पसरा हुआ है।
होली पर लोग त्योहार की तैयारी कर रहे हैं, दूसरी तरफ पैंदाबाद में मजदूर के घर में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली के पैंदाबाद निवासी संदेश कुमार को कन्नौज सदर विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक बनवारी लाल दोहरे के पुत्र अजीत दोहरे ने घरेलू काम के लिए रखा था। संदेश के बड़े भाई रामकुमार ने बताया कि अजीत ने संदेश को पांच हजार रुपए मासिक देने की बात कही थी। वह छह महीने से उसके यहां काम कर रहा था। इस दौरान उसे पैसे नहीं मिले थे। होली पर संदेश ने अजीत से रुपए मांगे तो उसने पहले तो टाल मटोल की, लेकिन बाद में तैश में आकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। वही पिटाई उसके लिए जानलेवा साबित हुई।
बंदूक की बट से पैर की उंगली तोड़ी, आंखों पर भी की चोट
पिटाई के बाद जान गंवाने वाले संदेश के परिवार का आरोप है कि अजीत की बेरहमी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने बंदूक की बट से उसे पीटा। बड़े भाई रामकुमार ने बताया कि अजीत ने संदेश के दोनों पैरों की उंगलियों पर कई चोट किए इससे उंगलियां टूट गईं। आंख पर भी बंदूक की बट से हमला किया। उसके सीने और पेट में भी गहरी चोट आ गई। बुरी तरह से पिटाई से ही वह बेसुध हो गया। दर्द न सह पाने की वजह कर ही उसकी जान चली गई। हालांकि सदर कोतवाल विकास राय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी बात सामने आएगी।
चार भाईयों में तीसरे नम्बर पर था संदेश, नहीं हुई थी शादी
पूर्व विधायक पुत्र की पिटाई से जान गंवाने वाला संदेश कुमार (28) अपने चार भाईयों में तीसरे नम्बर पर था। चारों भाई गांव में ही रहते थे। संदेश की शादी नहीं हुई थी। उसके पिता अजुद्धी लाल का निधन हो चुका है। मां रामदेवी बुजुर्ग हैं। अपने जवान बेटे की मौत से वह बदहवास हैं। रो-रोकर बुरा हाल है। भाई भी सदमे में हैं। परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।