Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsOlympiad Examination 276 Students Participate in RS Public Inter College and Saraswati Vidya Mandir

269 छात्र-छात्राओं ने दो केंद्रों में दी ओलंपियाड परीक्षा

Kannauj News - हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित ओलंपियाड परीक्षा में आरएस पब्लिक इण्टर कॉलेज और सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के 276 छात्रों ने भाग लिया। आर एस पब्लिक इण्टर कॉलेज में 175 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 21 Dec 2024 06:55 PM
share Share
Follow Us on

फोटो 23 परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करते प्रधानाचार्य अनिल यादव तिर्वा, संवाददाता। हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित ओलंपियाड परीक्षा में आरएस पब्लिक इण्टर कॉलेज और सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में भी 276 छात्र-छात्राओं ने अपनी बौद्धिक क्षमता जांचने के लिए हिस्सा लिया।

ओलंपियाड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए जहां छात्र-छात्राओं ने महीनों से तैयारी शुरू कर दी थी। कस्बे में संचालित आर एस पब्लिक इण्टर कॉलेज में 175 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया था, लेकिन शुक्रवार को हुई परीक्षा में 2 छात्र अनुपस्थिति रहे। 173 छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य अनिल यादव के देखरेख में परीक्षा दी। वहीं, दूसरी तरफ सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में 101 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण किया गया था। इसमें परीक्षा के दौरान 6 छात्र-छात्राएं अनुपस्थिति रहे। 96 छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य अनिल मिश्रा की देख-रेख में परीक्षा दी। छात्र-छात्राओं में परीक्षा देते समय भरपुर उत्साह रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें