रंजिश को लेकर दो पक्ष भिड़े, युवक घायल
Kannauj News - गुरसहायगंज के कस्बा समधन में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा हुआ। एक पक्ष ने घर में घुसकर कामरान नामक युवक को घायल कर दिया। कामरान ने पड़ोसियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने...

गुरसहायगंज। कस्बा समधन में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जिसमें एक पक्ष ने घर में घुस कर एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया।
घटना के संबंध में कस्बा समधन के मोहल्ला आजाद नगर निवासी कामरान ने अपने पड़ोसी आमीन, मुईन, शाहिद व जावेद के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि इन लोगों ने उसे पर जानलेवा हमला कर दिया। जब वह अपने घर में घुस गया तो यह लोग घर में घुस कर मारपीट के साथ घरेलू सामान को तोड़फोड़ करने लगे। और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण व इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।