कल से शुरू होगा पंचायत चुनाव का नामांकन
Kannauj News - कल से शुरू होगा पंचायत चुनाव का नामांकन*सात और आठ अप्रैल को होगी नामांकन प्रक्रिया *प्रधान और बीडीसी के लिए सभी ब्लॉकों में होगा नामांकनफोटो:05: सदर...
कन्नौज निज संवाददाता
पंचायत चुनाव के तहत धीरे-धीरे प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। नामांकन पत्रों की बिक्री, जमानत राशि को जमा करने के बाद अब बारी नामांकन की आ रही है। बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। गुरुवार तक दावेदार अपना-अपना पर्चा दाखिल करेंगे। नामांकन के लिए प्रशासन अपनी तैयारी को फाइनल टच देने में लगा हुआ है।
अपने जिले में पंचायत चुनाव दूसरे चरण में होना है। वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है। इसी के तहत सात और आठ अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नामांकन की प्रक्रिया जिला मुख्यालय के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालय में होगी। जिला मुख्यालय पर सिर्फ जिला पंचायत सदस्यों का नामांकन होगा। जबकि ग्राम प्रधान, बीडीसी और ग्राम सभा सदस्यों के लिए नामांकन की व्यवस्था ब्लॉकों में होगी। डीएम ने पहले ही सभी जगह के लिए आरओ-एआरओ की टीम का गठन कर दिया है। नामांकन के लिए सम्बंधित जगहों पर जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।