ओवरलोडिंग पर नहीं लग पा रहा है अंकुश
आए दिन हादसों के बाद भी पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी ओवर लोडिंग रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। ओवर लोड वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई न होने से बढ़ावा मिल रहा...
आए दिन हादसों के बाद भी पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी ओवर लोडिंग रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। ओवर लोड वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई न होने से बढ़ावा मिल रहा है।
नगर से करीब डेढ़ सैकड़ा डग्गामार व वाहनों का बेंड़ा संचालित हो रहा है। डग्गामार वाहनों व मैजिक ड्राइवरों की मनमानी को पुलिस पजर अंदाज कर रही है। तिराहे से छिबरामऊ के लिए तकरीबन आधा सैकड़ा मैजिक संचालित हैं। कमोवेश इतने ही वाहन कमालगंज व फर्रुखाबाद के लिए चलते हैं। बस स्टाप चौराहे के समीप ही पुलिस चौकी है।
यहां से भी करीब आधा सैकड़ा वाहन संचालित हैं। इनकी मनमानी के प्रति कार्रवाई की बजाय नजरें घुमा ली जाती हैं। जीटी रोड पर दिन ड्टार ओवर लोड वाहन फर्राटे भर रहे हैं। इतना ही नहीं वाहनों की छत पर लगेज के अलावा सवारियां तक बिठाई जाती हैं। सुजान सराय मार्ग पर दर्जनों डग्गामार वाहन अक्सर छतों तक ओवर लोड देखे जा सकते हैं। अमोलर मार्ग पर भी वाहन ड्राइवर मनमानी पर उतारू हैं। बताया गया कि इस मार्ग पर चलने वाली परमिट शुदा बसें भी ओवर लोडिंग कर रही हैं। परिवहन विभाग के अधिकारी चेकिंग के नाम पर खाना पूरी कर रहे हैं। इस कारण ओवर लोडिंग नहीं रुक पा रही है। नागरिकों ने प्रशासन से ओवर लोडिंग पर अंकुश लगवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।