Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsNo Helmet No Fuel Policy Launched in Kannauj to Enhance Road Safety

रविवार से दुपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

Kannauj News - कन्नौज में सड़क हादसों को रोकने के लिए 'नो हेलमेट-नो फ्यूल' नीति लागू की गई है। जिले के पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के दुपहिया चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यह आदेश जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 10 Jan 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on

कन्नौज, संवाददाता। सड़क हादसों में असामयिक मौत और गंभीर चोटों को रोकने के लिये एक ठोस कदम उठाया गया है। रविवार से जिले के पेट्रोल पम्पों पर बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जायेगा। इसके लिये सभी पेट्रोल पम्प संचालक पेट्रोल पम्प परिसर में नो हेलमेट-नो फ्युल से संबंधित होर्डिंग लगवाएंगे। यह सुनिश्चित हो कि पम्प पर किसी भी दुपहिया वाहन चालक को बिना हेलमेट पेट्रोल न दिया जाये। यह निर्देश जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाये जाने को लेकर आयोजित बैठक में दिए। डीएम ने नो हेलमेट-नो फ्यूल के सफल क्रियान्वयन के लिये पेट्रोल पम्पों के प्रतिनिधियों को सहयोग करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि पेट्रोल पम्प संचालक यह भी सुनिश्चित करेगें कि उनके पेट्रोल पम्प हमेशा सीसीटीवी कैमरे की निगाह में रहें। ताकि किसी भी वाद की स्थिति व अपराध को रोकने में आसानी हो। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि बिना हेलमेट दुपाहिया वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर अधिक से अधिक चालान किये जायें। शहर के पेट्रोल पम्पों पर पुलिस की ड्युटी भी लगायी जाये, जिससे बिना हेलमेट के कोई दुपाहिया वाहन चालक को पेट्रोल न मिले। कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में जनसहभागिता सुनिश्चित करायी जाये। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी इज्या तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें