दहेज के कारण विवाहिता को घर से निकाला
Kannauj News - गुरसहायगंज में एक नव विवाहिता को अतिरिक्त दहेज की मांग पर ससुरालवालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पति और ससुरालियों ने जान से मारने की...
गुरसहायगंज, संवाददाता। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों ने नव विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। तथा बिना अतिरिक्त दहेज के ससुराल आने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा समधन के मोहल्ला सैयद बाड़ा निवासी अंजुम पुत्री स्वर्गीय दिलशाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी शादी जुलाई 2023 में फर्रुखाबाद जनपद के याकूतगंज निवासी अमन पुत्र नफीस के साथ हुई थी। शादी में दिए गए दहेज से ससुराल नहीं हुए तथा अतिरिक्त दहेज में बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट कर गर्भावस्था में उसे घर से निकाल दिया। जब से वह मायके में रह रही है। गुरुवार की शाम पति अमन, ससुर नफीस, सास साजिदा बेगम, जेठ सलमान, चीनू, ननद नेहा तथा मुस्कान ने आकर कहा कि अभी तक तुम लोगों ने मेरी मांग पूरी नहीं की है। मेरी मां के असमर्थता जताने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर पड़ोसियों ने बीच बचाव किया। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।