Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsNew Ultrasound Facility for Women and Pregnant Patients in Chhibramau Maternity Wing

महिला अस्पताल में मंगलवार से शुरू होगी अल्ट्रासाउंड सुविधा

Kannauj News - छिबरामऊ के महिला अस्पताल में नए 50 शैय्या मैटरनिटी विंग में मंगलवार से अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू होगी। महिला मरीजों और गर्भवतियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही सीएचसी में सीबीसी मशीन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 16 Feb 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
महिला अस्पताल में मंगलवार से शुरू होगी अल्ट्रासाउंड सुविधा

छिबरामऊ, संवाददाता। महिला मरीजों और गर्भवतियों को अब अल्ट्रासाउंड के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। नगर के महिला अस्पताल में नए बने 50 शैय्या मैटरनिटी विंग में अब मंगलवार से अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके अलावा नगर की सीएचसी में सीबीसी मशीन से जांच शुरू हो गई हैं। राजकीय महिला अस्पताल में 50 शैय्या मैटरनिटी विंग में अल्ट्रासाउंड मशीन आ चुकी है। सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.राहुल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली से आए विशेषज्ञों की टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन को अस्पताल में शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से अब 50 शैय्या मैटरनिटी विंग में बीमार महिलाओं और गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीबीसी की जांच की सुविधा शुरू हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें