अहेर व बेहरिन गांव में जल्द बनेंगी दो पुलिस चौकी
Kannauj News - फोटो 32 कोतवाली तिर्वा में बने नए कार्यालय का भवनतिर्वा, संवाददाता।कोतवाली तिर्वा में बाउंªडीवाल के अलावा एक नया कार्यालय का भी निर्माण कराया गया। जिस
तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली तिर्वा में बाउंªडीवाल के अलावा एक नया कार्यालय का भी निर्माण कराया गया। जिसमें अब तिर्वा कोतवाल बैठककर जनता की समस्याएं सुनेगें। वहीं तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में बेहरिन व अहेर गांव में नई पुलिस चौकी का जल्द निर्माण कार्य कराया जाएगा। कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के आदेश पर तिर्वा क्षेत्र में अपराधों पर नियत्रंण पाने के लिए दो नई पुलिस चौकियों के निर्माण कराए जाएंगे। जिसके लिए बेहरिन तथा अहेर गांव में जमीन की तलाश कर ली गई है। इन दोनों स्थानों पर पुलिस चैकी स्थापित की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि तिर्वा कोतवाली परिसर में टूटी पड़ी बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य करा लिया गया है। साथ ही एक नया कार्यालय भी बनाया गया है। जिसमें तिर्वा कोतवाली बैठककर जनता की समस्याएं सुनेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।