एक्सप्रेस-वे पर अब 24 घंटे करनी होगी ड्यूटी
Kannauj News - -ठेके पर आई नई कंपनी ने किया फरमान जारीसौरिख, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नए साल में ठेके पर आई कंपनी ने चालकों के लिए 24 घंटे ड्यूटी करने का
सौरिख, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नए साल में ठेके पर आई कंपनी ने चालकों के लिए 24 घंटे ड्यूटी करने का नया फरमान जारी कर दिया है। जिसके चलते एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा पर संदेह होने लगा है। साथ ही कई कर्मचारियों की रोजी-रोटी भी छिन गई है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हाल ही में श्रीसांई इंटरप्राइसिस सहायक दातार सिक्योरिटी सर्विस को टोल प्लाजा वसूली समेत एम्बुलेंस एवं पेट्रोलिंग करने का ठेका मिला है। इससे पहले इंद्रदीप कंस्ट्रक्शन कंपनी का ठेका था। जिसमें एंबुलेंस में दो चालक एवं दो ईएमटी जबकि पेट्रोलिंग वाहन पर दो चालक समेत अन्य सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती थी। श्रीसाईं इंटरप्राइसिस सहायक दातार सिक्योरिटी सर्विस ने आते ही एम्बुलेंस एवं पेट्रोलिंग वाहन पर एक-एक चालक की तैनाती करते हुए 24 घंटे ड्यूटी करने का फरमान जारी कर दिया। पूर्व में एंबुलेंस पर तैनात चालक राहुल कुमार व अंकुर यादव ने बताया की नई कंपनी ने 24 घंटे का प्रस्ताव रखा। इनकार करने पर ईएमटी संजीव कुमार समेत उसे बाहर कर दिया। जिससे कई लोगों की नौकरी चली गई। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को 5 पैकेज में विभाजित किया गया है। प्रत्येक पैकेज में एक यूपीडा, जबकि ठेके पर आई कंपनी की एंबुलेंस मरीजों के लिए चलाई जाती है। सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने बताया की यूपीडा द्वारा चलाई जा रही एंबुलेंस में तीन चालक एवं तीन ईएमटी किए गए हैं। चालक द्वारा 24 घंटा ड्यूटी नहीं की जा सकती है। इससे दुर्घटनाएं बढऩे की प्रबल संभावना बनी रहेगी। कंपनी द्वारा चलाए जाने वाला पेट्रोलिंग वाहन एक्सप्रेस-वे पर खड़े होने वाले वाहनों को हटाने एवं दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य का काम करता है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। श्रीसांई इंटरप्राइजेज सहायक डाटा सिक्योरिटी सर्विस कंपनी के मैनेजर विकास शर्मा ने बताया कि दिक्कत होने पर यूपीडा के अधिकारियों के निर्देशों का पालन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।