उपेक्षा के चलते दुर्दशाग्रस्त सिकंदरपुर का सहकारी संघ
छिबरामऊ के नगर पंचायत सिकंदरपुर में सहकारी संघ और पूर्ति भंडार की बिल्डिंग की स्थिति दयनीय है। गंदगी और जीर्णता के बीच, ग्रामीणों ने प्रशासन से सुधार की मांग की है। वर्षों पुरानी यह बिल्डिंग अब...
छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाइवे किनारे नगर पंचायत सिकंदरपुर में सहकारी संघ एवं पूर्ति भंडार की बिल्डिंग है। शासन-प्रशासन की उपेक्षा के चलते पूरी बिल्डिंग दुर्दशा ग्रस्त है। चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य है। ग्रामीणों ने सहकारी संघ के भवन की स्थिति और व्यवस्था में सुधार की मांग की है। जीटी रोड हाइवे सड़क किनारे सिकंदरपुर में सहकारी संघ लिमिटेड व पूर्ति भंडार की बिल्डिंग है। हालत यह है कि वर्षों पुरानी यह बिल्डिंग अब काफी जीर्णशीर्ण दशा में पहुंच चुकी है। चारों तरफ गंदगी के अलावा घास और झाड़-झंकार खड़े हैं। इतना ही नहीं सहकारी संघ के भवन के एक तरफ कूड़े में डालने वाली गोसको खाद की बोरियों का ढेर लगा है। वर्षों पहले लगे इस ढेर की बोरियां सड़कर फट चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि शासन-प्रशासन की उपेक्षा के चलते सहकारी संघ सिकंदरपुर की बिल्डिंग का यह हाल है। ग्रामीणों ने व्यवस्था में सुधार की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।