नवरात्र में मंदिरों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद
Kannauj News - कन्नौज में नवरात्र के दौरान देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। मंदिरों में...
कन्नौज। नवरात्र में देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। बड़ी संख्या में भक्त दर्शन और पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिरों में महिलाओं की संख्या अधिक रहती है। एसे में सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिले के प्रमुख देवी मंदिरों में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की तैनाती की गई है। इनमें महिला पुलिसकर्मी भी सुरक्षा में तैनात हैं। आरती के समय सुबह शाम भीड़ बढ़ने पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिकर्मी तैनात रहते हैं। शहर के प्रचीन और प्रसिद्ध माता फूलमती देवी के मंदिर में इन दिनों सुबह से लेकर देर शाम तक दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है। एसे में श्रद्धालुओं के साथ किसी तरह की कोई दिक्कत या अप्रिय घटना हो इसको लेकर मंदिर परिसर में पुलिसबल की तैनाती रहती है। रोजाना यहां सात पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। हालांकि बुधवार को मंदिर परिसर में पुलिकर्मी नजर नहीं आए। मंदिर के पुजारी शुखर मिश्रा ने बताया कि वक्फ बिल को लेकर जिले में एलर्ट रहा एसे में पुलिस अधिकारियों ने आज यहां की व्यवस्था को लेकर मंदिर समिति को अवगत करा दिया था। क्योकि अधिकतर पुलिसकर्मियों को जिले के संवेदनशील इलाकों में तैनात कर रखा गया है।
मां अन्नपूर्णा मंदिर में सुरक्षा को लेकर तैनात रहता पुलिस फोर्सतिर्वा, संवाददाता। कस्बे में स्थिति सिद्धपीठ त्रिपुर सुन्दरी मां अन्नपूर्णा मंदिर में नवरात्र के पावन पर्व पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु दर्शन को आते है। इसमें अधिकांश महिला श्रद्धालु शामिल होती है। अक्सरकर देखा जाता है कि भीड़भाड़ में चोर लोगों की पर्स, चैन इत्यादि कीमती वस्तुएं पार कर देते हैं। इसको देखते हुए इस बार कोतवाली पुलिस ने मंदिर परिसर में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए हैं। मंदिर के तीनों प्रमुख गेटों पर पुलिस के जवान तैनात है। इसके अलावा मंदिर परिसर के भीतर भी सिपाहियों की तैनाती है। खास तौर पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला सिपाहियों को डेªस तथा सिविल में तैनात किया गया है। जो पूरे दिन मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं पर नजर रखती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।