Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsMurder Investigation Launched After Body of 17-Year-Old Found Near GurSahaiGanj

रेलवे लाइन के पास मिला लापता किशोर का शव, हत्या का आरोप

Kannauj News - गुरसहायगंज में रविवार सुबह तालग्राम क्षेत्र में एक युवक का शव मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान विवेक उर्फ बड़े (17) के रूप में हुई, जो 31 अक्टूबर से गायब था। पुलिस ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 17 Nov 2024 09:12 PM
share Share
Follow Us on

गुरसहायगंज, संवाददाता। कोतवाली गुरसहायगंज अंतर्गत रविवार की सुबह समधन के निकट तालग्राम क्षेत्र के एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने परिजनों को शव मिलने की सूचना दी। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रविवार की सुबह करीब 10.30 बजे समधन व खाड़ेदेवर के बीच रेलवे लाइन से कुछ दूरी पर शव पड़ा मिला। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीर व आसपास के लोग शव के पास पहुंच गए। सूचना पर कस्बा समधन चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल की। मृतक के सिर में चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने शव के शिनाख्त के प्रयास किए। बाद में पता चला कि थाना तालग्राम के ग्राम तहापुर निवासी लल्लू सिंह यादव के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक की पहचान अपने पुत्र विवेक उर्फ बड़े (17) के रूप में की। बताया कि विवेक दीपावली के दिन 31 अक्टूबर को साइकिल से बाजार गया हुआ था। तब से वह गायब है। परिवार के लोग उसे तलाश रहे थे। थाना तालग्राम में विवेक की गुमशुदगी की सूचना भी दर्ज कराई गई है।

मृतक के भाई मोहित कुमार ने अपने भाई विवेक की हत्या का आरोप लगाया है। बताया कि उसके सिर में चोट पहुंचा कर हत्या की गई है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की बात कही है। कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे का कहना है की रेल ट्रेक के समीप शव पड़ा मिला है। ट्रेन से टकराकर सिर में चोट से मौत की बात प्रकाश में आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें