प्रेमिका व दोस्त की मदद से अंकित ने रची थी गगन की हत्या की साजिश
फालोअप - पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल- मृतक के पिता की तहरीर पर चार के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा- इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के जगतापुर गांव क
तिर्वा, संवाददाता। त्रिकोणीय प्रेम प्रंसग के मामले में इंदरगढ़ के गगन गुप्ता की हुई हत्या का पुलिस ने गुरूवार को पर्दाफाश कर दिया है। मामले में एक युवती सहित तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। एक अन्य अभियुक्त फरार है। इंदरगढ़ पुलिस ने इस मामले में बुधवार की देर रात मृतक के पिता की तहरीर पर चार अभियुक्तों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी। इंदरगढ़ थानाध्यक्ष पारूल चैधरी ने हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि गत तीन नबंवर की शाम को इंदरगढ़ के जगतापुर गांव निवासी गगन गुप्ता उर्फ रामू पुत्र रमेश चन्द्र गुप्ता घर के सामने से अचानक लापता हो गया था। चार नबंवर को उसके पिता ने इंदरगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की, तो पता चला कि गगन का मित्र अंकित वर्मा पुत्र परशुराम वर्मा निवासी जगतापुर उसे अपनी बाइक से ले गया था। इस पर पुलिस ने पूछताछ के लिए अंकित को हिरासत में लिया। कड़ाई से जब पूछताछ की, तो सारा मामला सामने आ गया। थानाध्यक्ष के मुताबिक अंकित का प्रेम प्रसंग गुरसहायगंज कोतवाली के सियरमऊ गांव निवासी पायल पुत्री सुरेन्द्र सिंह से चल रहा था। यह जानकारी गगन को भी थी। गगन ने धीरे-धीरे पायल से नजदीकियां बढ़ाई। उससे मोबाइल पर भी बात करने लगा। यह सब अंकित को नगवार गुजरा। दीपावली की छुट्टी में जब गगन गांव आया, तो अंकित ने उसकी हत्या कर देने की योजना तैयार की। इस योजना में उसने अपने मित्र अमित उर्फ सुन्दर पुत्र लाखन सिंह निवासी इंदरगढ़ गढ़ी के अलावा सुजल पुत्र राजेश दिवाकर निवासी पूराराय व अपनी प्रेमिका पायल को भी शामिल कर लिया। 03 नवबंर की शाम को अंकित अपनी बाइक से पार्टी के बहाने घर से गगन को ले गया। नहर के किनारे जाकर उसने अंकित को शराब पिलाई। इस दौरान अमित व अंकित के अलावा उसकी प्रेमिका भी पायल भी मौजूद थी। मोबाइल की लोकेशन से भी इन तीनों के मौजूद होने की पुष्टि हुई है। शराब पिलाने के बाद इन सभी ने गगन की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। बाद में उसके शव को नहर के पानी में फेंक दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने अंकित, उसके मित्र अमित और प्रेमिका पायल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन तीनों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू व एक बाइक भी बरामद की है। पूछताछ के बाद उन्हे सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। यहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।