Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsMurder Case Filed After Teen s Death in Uttar Pradesh Village

पिता ने ट्रैक्टर चालक समेत तीन के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

Kannauj News - - दो दिनों पहले रोटावेटर से कटकर हुई किशोर की मौत का मामलातिर्वा, संवाददाता।कोतवाली क्षेत्र के उम्मापुर्वा गांव में दो दिनों पहले रोटोवटर से कटकर हुई

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 18 Jan 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on

तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के उम्मापुर्वा गांव में दो दिनों पहले रोटोवटर से कटकर हुई एक किशोर की मौत के मामले में मृतक के पिता ने ट्रैक्टर चालक समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोवताली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सतौरा गांव निवासी सुभाष चन्द्र पुत्र काशी नरेश ने गांव के ही पिन्टू उर्फ पंकज, संतोष उर्फ नन्हे पुत्रगण सोवरन व मंगली पुत्र अरविन्द निवासी उम्मापुर्वा के खिलाफ तिर्वा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि गत बुधवार की सुबह उसके पुत्र विजय तिवारी (15) बर्ष को उक्त लोग घर से ले गए थे। उम्मापुर्वा गांव में उसकी धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। शव को छिपाने के लिए एक खेत में दबा दिया। मामले में कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितो की तलाश में दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें