महिला के सिर पर सिलबट्टे से हमला करने वाले का शव मिला
कन्नौज के काशीराम कालोनी में एक महिला खून से लथपथ मिली थी। उसके सिर पर वार करने वाले आरोपी नरेश का शव मानीमऊ क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले...
कन्नौज, संवाददाता। बीते दिनों शहर की काशीराम कालोनी स्थित आवास मे खून से लथपथ मिली महिला के सिर पर वार उसे घायल करने के आरोपी का शव संदिग्ध हालत मे शनिवार की सुबह मानीमऊ क्षेत्र मे स्थित एक ढाबा के सामने रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। शव मिलने की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कालोनी में 18 नवंबर को महिला रक्त रंजित हालत में मिली थी। मामले में उसकी पुत्री वर्षा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था कि वह अपनी बहन के साथ दिल्ली में रहकर काम करती है। करीब 06 साल पहले बीमारी की वजह से पिता की मौत के बाद उसकी मां भी उसके साथ दिल्ली में रहने लगी। घर पर उसके ससुर व नरेश निवासी सदिकापुर अडंगापुर रह रहा था। मां कभी कभार घर पर आती जाती रहती थी। उस दौरान उसके बाबा ने उसकी शादी नरेश के साथ कराने के लिए बोला था। लेकिन उसने नरेश के साथ शादी करने से मना कर दिया था। इसके बाद करीब 02 माह पूर्व उसके बाबा की मृत्यु हो गयी। तब से उसकी मां घर पर आकर नरेश के साथ ही कालोनी में रहने लगी थी। नरेश उसपर अपने साथ रहने तथा शादी करने का दबाब बनाता था। इसी के चलते 18 नवंबर की रात में नरेश ने उसपर पर जान से मारने की नियत से सिलबट्टे से सिर पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गई। घटना से करीब 03 दिन पहले उसने बेटी को फोन पर बताया था कि नचनिया पुत्र पुत्तन निवासी ताजपुर नौकास्त कन्नौज घर के बाहर आकर उनके साथ गाली गलौज करके तथा धमकी देकर गया था। घटना की जानकारी उसे तथा पुलिस को पडोसियों ने दी। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए केजीएमयू अस्पताल लखनऊ भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुत्री वर्षा ने इस मामले मे नरेश सहित दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। लेकिन मामले के आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे नही आ सके। मामले के पांच वें दिन शनिवार की सुबह एक आरोपी नरेश का शव संदिग्ध हालत मे मानीमऊ क्षेत्र मे स्थित एक ढाबा के सामने रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला। इससे आस पास क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। राहगीरों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काशीराम कालोनी निवासी लोगो से शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।