Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsMunicipality Takes Action Against Livestock Owners Tying Animals on Roads

सड़क पर मवेशी बांधने वाले 17 लोगों पर जुर्माना

Kannauj News - छिबरामऊ में नगर पालिका ने उन पशुपालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है जो अपने मवेशियों को सड़क पर बांधते हैं। अब तक 17 पशुपालकों पर जुर्माना लगाया जा चुका है। पालिका के अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 25 Feb 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
सड़क पर मवेशी बांधने वाले 17 लोगों पर जुर्माना

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर पालिका ने अब ऐसे पशुपालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, जो लोग अपने मवेशी सड़क पर बांधते हैं। पालिका अधिकारियों ने बताया कि अब तक ऐसे 17 पशुपालकों के खिलाफ कार्रवाई कर उन पर जुर्माना लगाया जा चुका है। पालिका की इस कार्रवाई से सड़क पर मवेशी बांधने वाले पशुपालकों में हड़कंप मचा है। सड़क पर मवेशी बांधना अब आसान बात नहीं होगी नगरपालिका ने ऐसे पशुपालकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अब तक सड़क पर मवेशी बांधने वाले 17 पशुपालकों के खिलाफ कार्रवाई कर उन पर जुर्माना लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही खास तौर पर उन लोगों को विशेष रूप से चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है, जो लोग अपने पालतू मवेशी सड़क पर बांध देते हैं। ऐसे में जहां आवागमन बाधित रहता है, वहीं हादसे भी होते रहते हैं। साथ ही मवेशी सड़क पर ही गंदगी भी करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण अभियान प्रभारी को सड़क पर बंधे पालतू मवेशियों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रैक्टर में गोबर मिलने पर जोनल प्रभारी को वेतन काटने की चेतावनी दी गई है। 17 पशुपालकों पर जुर्माना लगाया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें