बेटे की हत्या में मां और प्रेमी पर गैंगस्टर की कार्रवाई
Kannauj News - सौरिख के नगला जमाली गांव में एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 12 वर्षीय बेटे जतिन की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मां और उसके प्रेमी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों को...

सौरिख, संवाददाता। थाना क्षेत्र के नगला जमाली गांव में मां ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मां और उसके प्रेमी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कस्बा के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी सोनी गिहार पत्नी धर्मेंद्र गिहार के 12 वर्षीय बेटे जतिन उर्फ भोलू को लेकर थाना क्षेत्र के नगला जमाली गांव निवासी प्रेमी गुड्डू उर्फ शिवशंकर पुत्र रामप्रसाद उर्फ चंदेला के घर रहने लगी थी। 30 जुलाई को मां ने प्रेमी के साथ मिलकर 12 वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी थी। धर्मेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया था। डीएम शुभ्रांत शुक्ला व एसपी विनोद कुमार के अनुमोदन के बाद प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने दोनों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।