Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजMobile Theft Dispute Leads to Death Threats in Gursahaiganj

मोबाइल चोरी के विवाद में युवक को दी जान से मारने की धमकी

गुरसहायगंज में मोबाइल चोरी के विवाद में युवक को जान से मारने की धमकी दी गई। युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। गांव के मनोज ने सोनू का मोबाइल चोरी किया था, पंचायत ने मनोज को 11 हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 22 Aug 2024 11:16 PM
share Share

गुरसहायगंज। मोबाइल चोरी के विवाद में युवक को जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी से युवक भयभीत हो गया, और उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिर्रा हाल निवासी छिबरामऊ कोतवाली के ग्राम करीमुल्लापुर निवासी विपिन शर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 24 अप्रैल को वह अपने मित्र सोनू के साथ गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। जहां गांव के मनोज ने उसके मित्र सोनू का मोबाइल चोरी कर लिया था। गांव के लोगों ने पंचायत कर मनोज को 11 हजार रूपये देने को कहा। जिस पर मनोज की मां ने रुपए देने के लिए दो माह की मोहलत मांगी। विपिन ने बताया है कि बुधवार की शाम जब वह रुपए लेने गया तो मनोज, उसके पिता राजपाल तथा उसकी मां ने गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी। और मारपीट करने पर आमादा हो गए। जिस कारण वह डर की वजह से भयभीत हो गया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करके मामले में जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें