स्कूल से छात्रा लापता,मुकदमा
Kannauj News - कन्नौज में एक 15 वर्षीय छात्रा, जो घर से स्कूल गई थी, संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिजनों ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। छात्रा की तलाश में पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। परिजनों...

कन्नौज l घर से स्कूल गई छात्रा सदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिजनों ने पुत्री के साथ अप्रिय घटना होने की आशंका जताते हुए अज्ञात युवक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुये बताया कि विगत 25 अप्रैल की सुबह उसकी 15 वर्षीय बहन घर से स्कूल पढ़ने गई थी। जहां से वह संदिग्ध हालात में लापता हो गई। देरशाम तक जब वह नहीं लौटी तब परिवार को चिन्ता हुई परिजनों ने उसकी तलाश में इलाके का चप्पा-चप्पा छान मारा। बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। अन्त में पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।