Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsMinor Student Assault Case Leads to Violence in Amolar Multiple Injured

छात्रा छेड़छाड़ विवाद मामले में दोनों पक्षों के 17 लोगों पर केस

Kannauj News - -विवाद में दोनों दोनों पक्षों से पांच लोग हुए थे घायलतालग्राम, संवाददाता। तीन दिन पहले अमोलर में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की शिकायत को लेकर दो पक्षों

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 18 Jan 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on

तालग्राम, संवाददाता। तीन दिन पहले अमोलर में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की शिकायत को लेकर दो पक्षों में मंगलवार को विवाद हो गया था। विवाद में एक पक्ष से नाबालिक छात्रा और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था। जबकि दूसरे पक्ष से युवक और उसकी बेटी, भतीजा घायल हुए थे। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी तालग्राम में भर्ती कराया गया। जिसमें प्रथम पक्ष से छात्रा का भाई और दूसरे पक्ष से युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। गांव में तनाव का माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। विवाद के बाद से पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी थी। जांच के दो दिन बाद पुलिस ने छात्रा के घायल भाई की तहरीर नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में गाली गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी और पास्को एक्ट की धाराओं में तीन नामज़द सहित छह लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। जबकि दूसरे पक्ष की तहरीर पर दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर गाली गलौज कर मारपीट कर घायल करने व जान से मारने की धमकी देने व बलबा के आरोप में सात नामजद साहित चार से पांच अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच और दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। केस की जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें