कटकैया गांव में मुलायम सिंह यादव की लगेगी मूर्ति
Kannauj News - ग्राम कटकैया में सपा नेताओं की मौजूदगी में पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव की मूर्ति का शिलान्यास किया गया।सपा पूर्
गुरसहायगंज, संवाददाता। ग्राम कटकैया में सपा नेताओं की मौजूदगी में पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव की मूर्ति का शिलान्यास किया गया। सपा पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ने पार्टी संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री नेता जी स्व. मुलायम सिंह यादव के स्मारक व मूर्ति का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि नेताजी के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि नेताजी ने हमेशा समाज के दबे, कुचले व वंचितों को मुख्य धारा में लाने का कार्य किया है। नेता जी ने किसानों व मजदूरों के हितों की बात कही है। जब तक किसान खुशहाल नहीं होगा, तब तक देश खुशहाल नहीं होगा।
इस मौके पर मूर्ति की स्थापना कराने वाले श्याम यादव, धीरेंद्र सिंह, अर्पित शुक्ला, अमन खान, राजन गुप्ता, अजीम सिद्दीकी, तस्लीम वारसी, राहुल यादव, भोला सिंह, अंकुर यादव, राजेश सिंह, बांके लाल, परमवीर सिंह यादव रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।