सामूहिक विवाह में 138 जोड़ो ने थामा एक-दूजे का हाथ
Kannauj News - - तिर्वा विधायक व डीएम ने नवदम्पतियों को दिया अपना आशीर्वाद- डीएन इंटर काॅलेज में तीन विकास खण्ड क्षेत्रों के शामिल हुए लाभार्थीफोटो 24 सामूहिक विवाह
तिर्वा, संवाददाता। कस्बे के डीएन इंटर काॅलेज में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उमर्दा, हसेरन, सौरिख विकास खण्ड तथ नगर पंचायत तिर्वा के 138 जोड़े ने एक-दूजे का दामन थामा। इसमें पांच मुस्लिम जोड़ो ने निकाह रश्म के तहत विवाह के बंधन में बंधे। सभी को प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित सामान तथा चेक सौंपी गई। इस मौके पर मौजूद भाजपा विधायक ने सभी नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया। आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह की शुरूआत भाजपा के तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने दीप पृज्जवलन कर कराई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने प्रदेश सरकार सामूहिक विवाह योजना के तहत ऐसे गरीब परिवारों की मदद कर उनकी शादियां सम्पन्न करा रही है। जो आर्थिक रूप से कमजोर है। विवाह का खर्च न उठा पाने के कारण उनके युवक व युवतियों की शादी में समस्याएं आ जाती है। सरकार ऐसे परिवारों को चिन्हित कर इस योजना के तहत उनको लाभ देती है। विधि-विदान के साथ विवाह सम्पन्न कराने के अलावा उन्हे सभी जरूरी सामान भी उपलब्ध करा जाता है। इस मौके पर तीनों विकास खण्डों के 138 जोड़ों का विवाह विधि-विधान के साथ कराया गया। मुस्लिम समुदाय के जोड़ों का निकाह मौलवियों ने कराया। इस मौके पर डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, उमर्दा ब्लाक प्रमुख अजय वर्मा, शैलेन्द्र द्विवेदी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।