Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजMany cases have already been lodged against Ajit have been jailed

अजीत के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे, जा चुका है जेल

अजीत के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे, जा चुका है जेल*पिता के सियासी रसूख से क्षेत्र में है दबदबा, कई संगठन में रहा*सदर कोतवाली में हत्या,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 28 March 2021 08:30 PM
share Share

कन्नौज। निज संवाददाता

मजदूरी मांगने के बदले नौकर से बेहरमी से पिटाई करने वाला अजीत दोहरे पर पहले भी चार अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज हैं। सदर कोतवाली में ही उसके खिलाफ हत्या, मारपीट और फायरिंग का मुकदमा दर्ज है। सदर कोतवाल विकासर राय के मुताबिक वह पहले भी अलग-अलग मामलों में जेल जा चुका है।

अजीत दोहरे के पिता बनवारी लाल दोहरे तीन बार विधायक रह चुके हैं। उनके इस सियासी रसूख की वजह कर अजीत का क्षेत्र में काफी दबदबा है। वह कई संगठनों में भी सक्रिय रह चुका है। सियासी रसूख की वजह कर वह कई बार कानून को हाथ में ले चुका है। नशे में आकर कई बार सार्वजनिक स्थानों पर मारपीट की घटनाएं सामने आती रही हैं। सदर कोतवाली में उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे भी उसकी कारिस्तानी की गवाही दे रही हैं। जेल की सलाखों के पीछे रहने के बाद भी करतूत में कमी नहीं आई। अब अपने ही नौकर के साथ बेरहमी से पिटाई की घटना ने उसकी पिछली सभी कारगुजारियों लोगों के बीच चर्चा में हैं।

पूर्व विधायक से अलग रहता है उनका आरोपित पुत्र

कन्नौज सदर सीट से भाजपा के पूर्व विधायक रहे बनवारी लाल दोहरे का पैतृक गांव सदर कोतवाली के डहलेपुर में है। वह खुद तो यहां शहर के मरकरंद नगर में रहते हैं, लेकिन बड़ा पुत्र अजीत दोहरे अपने परिवार के साथ डहलेपुर में ही रहता है। वहीं उसने संदेश को काम के लिए रखा था। मारपीट की घटना भी वहीं हुई। यह

छह महीने के बाकी थे 30 हजार रुपए

अजीत दोहरे ने संदेश दोहरे को घरेलू काम और अपने गुलाब के खेत से फूलों की तुड़ाई के लिए काम पर रखा था। उसे पांच हजार रुपए महीने देने की बात कही थी। लेकिन छह महीने में उसने एक रुपए नहीं दिया। होली पर संदेश ने उससे रुपए मांगे तो उसने बदले में उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें