निपुण असेसमेंट परीक्षा में छात्रों की हाजिरी शत-प्रतिशत हो
छिबरामऊ में निपुण असेसमेंट परीक्षा के लिए कोई अवकाश नहीं दिया जाएगा। सभी शिक्षकों को बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा 25 और 26 नवंबर को...
छिबरामऊ, संवाददाता। निपुण असेसमेंट परीक्षा के दिन कोई अवकाश स्वीकृत नहीं होगा। परीक्षा में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होनी चाहिए। शिक्षक अभी से इसके लिए सार्थक प्रयास शुरू कर दें। ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागार में प्रधानाध्यापक और इंचार्ज प्रधानाध्यापक की बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी आनंद द्विवेदी ने कहा 25 व 26 नवंबर को नेट की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति हो। दोनों दिवस में शिक्षक को कोई भी अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। शिक्षक विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने हेतु अभिभावकों से फोन से या भ्रमण करके संपर्क करें ताकि बच्चों की उपस्थित शत-प्रतिशत रह सके। प्रधानाध्यापक एसएमसी खातों में धनराशि का उपभोग साफ सफाई, शौचालय, हैंडवाश यूनिट में प्रयोग कर लें। डायट प्रवक्ता अनुज दुबे ने परख पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि पर्यवेक्षक के सामने प्रश्नपत्र को खोला जाएगा। एआरपी कुलदीप यादव ने कहा कि परीक्षा को पूरी सुचिता, पवित्रता के साथ संम्पन्न कराई जाए। एआरपी अनुपम अवस्थी ने कक्षा 1 से 8 तक होने वाली दो दिवसीय परीक्षा पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि ओएमआर सीट को कैसे भरा जाए, उसको बड़ी सावधानी से स्केन करके पोर्टल पर भेजा जाए। सभी विद्यालय किसी भी समस्या के समाधान हेतु नोडल, एआरपी से संपर्क करेंगे। बैठक में एआरपी शैलेश मिश्रा, डा.अविनाश यादव, विनोद मिश्रा, असित दुबे, पुरषोत्तम सिंह, योगेश यादव, अर्चना यादव, दलवीर सिंह, राजेश पाठक, प्रदीप दीक्षित, रावेंद्र सिंह, मुनीश गुप्ता, आकांक्षा शुक्ला, निधि सेंगर, जया दुवे, शोहेल खान, अकील खान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।