Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsMajor Junction Construction Delayed Parking Takes Over Eastern Bypass in Chhibramau

मेजर जंक्शन की जगह को बना दिया पार्किंग स्थल

Kannauj News - फोटो 14-पूर्वी बाईपास पर मेजर जंक्शन बनने को खाली पड़ी जमीन पर खड़े वाहन।-पूर्वी बाईपास पर जाम से निजात पाने की उम्मीद हुई खत्म-एनएचएआई ने जंक्शन के ल

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 18 Jan 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on

छिबरामऊ, संवाददाता। पूर्वी बाईपास पर एनएचएआई ने मेजर जंक्शन बनाने के लिए मिट्टी का भराव कराया था। मेजर जंक्शन तो बना नहीं अब इसका उपयोग पार्किंग स्थल के लिए होने लगा है। इसके कारण जाम से निजात मिलने की उम्मीद खत्म हो गई है। मालूम हो कि पूर्वी बाईपास पर रोजाना जाम की समस्या से निपटने के लिए मेजर जंक्शन का निर्माण होना था। इसके लिए एनएचएआई की अधिग्रहित की गई जमीन पर बनीं 18 दुकानों को सात महीने पहले ध्वस्त करा दिया गया था। तभी से यह स्थान ऊबड़-खाबड़ पड़ा था, जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे थे। हादसों को रोकने के लिए डीएम के निर्देश पर कार्यदायी संस्था ने मिट्टी का भराव डालकर समतलीकरण का काम करा दिया था। यहां से गुजरे नेशनल हाईवे 34 के चौड़ीकरण का काम पूरा हो चुका है। पूर्वी बाई पास पर मेजर जंक्शन, पश्चिमी बाईपास पर जंक्शन और फर्रुखाबाद चौराहे पर गोल चक्कर का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है। पिछले वर्ष जून माह में पूर्वी बाईपास पर अधिग्रहित जमीन पर बनी दुकानों को एनएचएआई ने ध्वस्त करा दिया था, लेकिन कुछ दिनों बाद बरसात शुरू हो जाने के कारण मेजर जंक्शन का निर्माण चालू नहीं हो पाया। ध्वस्त दुकानों का मलबा हटने के बाद से पूर्वी बाईपास पर तालाब की तरह बन गया था। इस कारण यहां अक्सर हादसे हो रहे थे। विगत 20 नवंबर को नगरपालिका के स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने किया था। उस समय उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता लालू व महामंत्री अनिल यादव ने डीएम को ज्ञापन देकर पूर्वी बाईपास तिराहे पर मेजर जंक्शन शीघ्र बनवाने की मांग की थी। इस मामले को डीएम ने गंभीरता से लिया और एनएचआएआई के परियोजना निदेशक कानपुर को पत्र भेजकर मेजर जंक्शन शीघ्र बनाने और की गई कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया था। तब कहीं हाइवे के अधिकारियों की नींद खुली और यहां पर मिट्टी का भराव डालकर काम शुरु होने की आख्या भेज दी गई। दो माह बीत चुके हैं, लेकिन आगे कोई कार्य नहीं हुआ। इसके कारण मेजर जंक्शन वाली जगह पर प्राइवेट रोडवेज बसों सहित टेंपो व ई-रिक्शा आदि का पार्किंग स्थल बन गया है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता लालू ने डीएम से मांग की है कि मेजर जंक्शन का निर्माण शीघ्र पूरा कराया जाए ताकि यहां के जाम से छुटकारा मिल सके।

-------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें