दुकानें खुलते ही खत्म हो गए शराब के स्टॉक

दुकानें खुलते ही खत्म हो गए शराब के स्टॉक - लाॅकडाउन के चलते बंद हो गई थी शराब की दुकानें- सुबह एक घंटे में ही दुकानों पर खत्म हुई शराब फोटो 21ः...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 12 May 2021 11:52 PM
share Share

तिर्वा। संवाददाता

लाकडाउन के दौरान शराब की दुकानों को भी बंद करा दिया गया था। अब सरकार की ओर से यहां बुधवार से शराब की दुकानों को दोबारा खोलने के आदेश दे दिए गए थे। सुबह 10 बजे शराब की दुकानें खुलते ही सभी दुकानों पर शराब का पिछला स्टॉक एक घंटे में ही खत्म हो गया। उसके बाद पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। पहुंचे ग्राहकों को मायूस होकर लौटना पड़ा।

बुधवार को शराब की दुकानें खुलते ही खरीददारी शुरु हो गई। लाकडाउन के दौरान शराब की दुकानें भी बंद कर दी गई थीं, लेकिन अधिकतर दुकानदारों ने अपने पिछले दरवाजे से शराब की ब्रिकी जारी रखी थी। शराब की ब्रिकी दोगुने दामों पर की गई थी। जिससे उनका स्टॉक लाकडाउन में ही खाली हो गया था। बुधवार की सुबह अधिकतर दुकानदारों के दो घंटे में स्टाक निल हो गया। दोपहर बाद पिछला स्टाक निल होकर नए स्टाक पर शराब की ब्रिकी शुरू हो गई थी। आबकारी विभाग व दुकानदारों के बीच की मिलीभगत से लाकडाउन के दौरान शराब की ब्रिकी होती रही।

लाकडाउन में बिकती रही नकली शराब

आबकारी विभाग व पुलिस की सह पर लाकडाउन के दौरान नकली शराब की ब्रिकी होती रही। शराब की दुकानें तो बंद रही, लेकिन पिछले दरवाजों से नकली शराब की जमकर ब्रिकी हुई। जिसके लिए जगह-जगह एजेन्टों की ओर से शराब की ब्रिकी की जाती रही। हालांकि पुलिस ने कुछ जगह छापेमारी कर नकली शराब की ब्रिकी पर रोक लगाने का प्रयास किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें