वकीलों के साथ टाइपिस्ट, मुंशी, स्टांप वेंडर भी हड़ताल में शामिल
Kannauj News - फोटो 5-धरना स्थल पर अधिवक्ता से वार्ता करते एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी।-पुलिस प्रशासन के खिलाफ वकीलों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी-बार एसो
छिबरामऊ, संवाददाता। पुलिस प्रशासन के खिलाफ वकीलों के चलाए जा रहे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में अब तहसील व वाह्य न्यायालय परिसर में काम कर रहे टाईपिस्ट, मुंशी व स्टांप वेंडर भी शनिवार से शामिल होंगे। शुक्रवार को बार एसोसिएशन मैनपुरी के अध्यक्ष सौरभ यादव ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। बार एसोसिएशन छिबरामऊ के सदस्य अधिवक्ताओं पर राजनैतिक दबाव में पुलिस द्वारा दर्ज किए मुकदमों से नाराज अधिवक्ताओं ने 13 जनवरी से धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। समस्या का समाधान न होने पर वकीलों ने अब पुलिस के खिलाफ आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया और मुकदमे वापस न होने तक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। शनिवार से सभी टाइपिस्ट, मुंशी और स्टांपवेंडर भी आंदोलन में समर्थन देकर कोई कार्य नहीं करेंगे। रजनीश यादव के संचालन में हुए कार्यक्रम में शिवराम सिंह चौहान, शिवनाथ सिंह यादव, जयवीर सिंह यादव, दुर्गानारायन सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव, राजीव हजेला, हरीशरण शाक्य, पुरषोत्तम तिवारी, रामसेवक वर्मा, रवि, चंद्रजीत यादव, प्रमोद दुबे, मुकेश पांडेय, संदीप चौहान, दिनेश सिंह बैस, अंकुर मिश्रा, अरवेश सिंह, विमल पांडेय, मनोज कुमार सिंह, योगेंद्र यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
एसडीएम ने धरना स्थल पर पहुंचकर की वार्ता
छिबरामऊ। उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार दुबे धरना स्थल पर पहुंचकर अध्यक्ष अरविंद सिंह राठौर व महासचिव ललितप्रताप सहित बार के समस्त वरिष्ठ सदस्यों से वार्ता की और अधिवक्ताओं की समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।
बार एसोसिएशन मैनपुरी ने दिया समर्थन
छिबरामऊ। बार एसोसिएशन मैनपुरी के अध्यक्ष सौरभ यादव ने शुक्रवार को धरनास्थल पर पहुंचकर वकीलों द्वारा पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन में अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस के उत्पीडऩ के विरोध में अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन का वह समर्थन करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।