Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsLawyers Protest Against Corruption at SDM Office

अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार का आरोप लगा एसडीएम कार्यालय पर की नारेबाजी

Kannauj News - तहसील के अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के सामने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। न्यू बार एसोसिएशन ने पिछले शनिवार को तहसील कर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया था। कोई कार्रवाई न...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 10 Oct 2024 09:40 PM
share Share
Follow Us on

तिर्वा, संवाददाता। तहसील के लायर्स बार एसोसिएशन व न्यू बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। करीब आधा घण्टे तक चले प्रदर्शन के बाद अधिवक्ता चले आए। विदित हो कि पिछले शनिवार को तहसील समाधान दिवस के दौरान न्यू बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसील कर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा एडीएम को ज्ञापन देकर शिकायत की थी। इसपर कोई कार्रवाई न होने पर गुरूवार को न्यू बार एसोसिएशन व लायर्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से एकजुट होकर एसडीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अकुंश न लग पाने के लिए एसडीएम को भी जिम्मेदार ठहराया। करीब आधा घण्टे तक एक सैकड़ा अधिवक्ता कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते रहे। बाद में सभी चेतावनी देकर चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें