वकील की गिरफ्तारी को लेकर लेखपाल का प्रदर्शन, अधिवक्ता केस दर्ज कराने पहुंचे कोतवाली
Kannauj News - तहसील के लेखपाल हृदेश पाण्डेय को पीटने वाले अधिवक्ता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सभी लेखपालों ने काम बंद कर धरना दिया। अधिवक्ता भी लेखपाल पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली पहुंचे। दोनों पक्षों के...
तिर्वा, संवाददाता। तहसील के लेखपाल हृदेश कुमार पाण्डेय को पीटने वाले अधिवक्ता को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर तहसील के सभी लेखपालों ने काम काज बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। लेखपाल एकजुट होकर एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठे। अधिवक्ता की गिरफ्तारी न होने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया। उधर विरोध में तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी एकजुट होकर लेखपाल पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। वकीलों ने भी ऐलान किया है रिपोर्ट दर्ज न होने पर वकील भी हड़ताल पर जाएगें। तहसील में अधिवक्ता द्वारा लेखपाल की पिटाई का मामला गरमा गया है। दोनो गुट एक दूसरे के विरोध में आमने-सामने आ गए हैं। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बघेल के नेतृत्व में करीब एक दर्जन अधिवक्ता सोमवार की दोपहर तिर्वा कोतवाली पहुंचे। कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि लेखपाल हृदेश पाण्डेय ने अधिवक्ता को जाति सूचक गालियां देकर अपमानित किया। विरोधियों से साठगांठ करके कीमती जमीन पर अबैध कब्जा करा दिया। वकीलों के इस आरोप पर कोतवाली प्रभारी ने कहा कि वह पूरे मामले की जांच करेगें। जांच में आरोप सही पाए जाएंगे, तभी रिपोर्ट दर्ज होगी। इसके बाद अधिवक्ता तहसील लौट आए। तहसील में बैठक कर रिपोर्ट दर्ज न होने पर सभी अधिवक्ताओं ने काम काज बंद करने व हड़ताल पर चले जाने का ऐलान किया। उधर लेखपाल संघ अपने साथी हृदेश पाण्डेय के समर्थन में खुलकर सामने आ गया हैं। लेखपालों ने भी आरोपी वकील की गिरफ्तारी न होने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है। सभी लेखपाल एसडीएम कार्यालय के सामने पूरे दिन धरने पर बैठे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।