तहसील सभागार में काम कर रहे लेखपाल को पीटा, रिपोर्ट
तहसील सभागार में अधिवक्ताओं और लेखपाल के बीच विवाद के दौरान मारपीट हुई। लेखपाल हृदयेश कुमार ने अधिवक्ताओं के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना...
तिर्वा, संवाददाता। संपूर्ण समाधान दिवस के बाद तहसील सभागार में काम कर रहे लेखपाल से किसी बात को लेकर अधिवक्ताओं की बहस हो गई। आरोप है कि इस दौरान अधिवक्ताओं ने लेखपाल के साथ मारपीट कर दी। जिससे तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मामले की जानकारी होते ही तहसील में मौजूद अधिवक्ताओं और लेखपाल ने मामले को शांत कराया। लेखपाल की हुई पिटाई से नाराज लेखपाल कोतवाली पहुंच गए। लेखपाल ने अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। लेखपाल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। तिर्वा तहसील की ग्राम पंचायत अहेर में कार्यरत लेखपाल हृदयेश कुमार शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में शामिल होने के लिए तहसील आए थे। यहां अहेर गांव निवासी ऊषा देवी पत्नी मेहर सिंह की शिकायत पर उन्होने मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया था। बाद में वह फिर तहसील सभागार आकर अपना काम करने लगे थे। आरोप है कि इसी समय तिर्वा तहसील के अधिवक्ता देवेन्द्र निवासी अहेर अपने अन्य साथियों के साथ सभागार में पहुंचे। यहां लेखपाल से गाली-गलौज करने लगे। जब लेखपाल ने गाली देने से मना किया तो अधिवक्ता व उनके अन्य साथियों ने लेखपाल की पिटाई कर दी। कोतवाली पुलिस ने अधिवक्ता व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।