Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजLawyer Attacks Revenue Officer in Tirwa Video Goes Viral

तहसील में अधिवक्ता ने लेखपाल को डंडे से पीटा, वीडियो वायरल

तिर्वा तहसील में समाधान दिवस के बाद लेखपाल को अधिवक्ता डंडे से पीटने के मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि आप का अपना हिन्दुस्त

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 17 Nov 2024 10:36 PM
share Share

तिर्वा, संवाददाता। तिर्वा तहसील में समाधान दिवस के बाद एक लेखपाल को अधिवक्ता और उनके साथियों ने डंडे से पीट दिया। देखते ही देखते इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, आप का अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस मामले में पहले ही लेखपाल की तहरीर पर आरोपित अधिवक्ता और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। अब लेखपाल संघ के पदाधिकारी भी अपने साथी के समर्थन में उतर आए हैं और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग उठाते हुए कलमबंद हड़ताल की चेतावनी दी।

तिर्वा तहसील सभागार में शनिवार को लेखपाल हृदेश कुमार पांडेय राजस्व संबंधित कामों में व्यस्त थे। आरोप है कि इसी दौरान अधिवक्ता हाथ में डंडा लेकर आया और लेखपाल से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। अधिवक्ता के साथी भी उसके साथ मौजूद थे। हालांकि, यहां मौजूद लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत करा दिया। यह पूरी घटना तहसील सभागार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रविवार को सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया। मामले में लेखपाल ने कोतवाली पहुंच एफआईआर दर्ज कराई। अब इस मामले में लेखपाल संघ भी खुलकर सामने आ गया है। संघ के तहसील अध्यक्ष अभिषेक यादव और मंत्री विवेक कुमार ने मामले पर विरोध जताया और एसडीएम तिर्वा अशोक कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। इसके साथ ही संघ ने चेतावनी भी दी है कि यदि आरोपितो की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सोमवार से लेखपाल कलमबंद हड़ताल करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे।

यह था पूरा मामला

बताया जा रहा कि किसी जमीन की पैमाइश को लेकर लेखपाल और अधिवक्ता के बीच विवाद हुआ। एसडीएम तिर्वा के आदेश पर लेखपाल हृदेश कुमार पांडेय महोबा के पनवाड़ी निवासी ऊषा राजपूत पत्नी मेहर सिंह की जमीन की पैमाइश करने अहेर गांव गए थे। इस दौरान कुछ लोगों ने पैमाइश का विरोध कर दिया। इस पर तहसीलदार के आदेश पर टीम वापस लौट गई। इसी मामले को लेकर लेखपाल और अधिवक्ता के बीच विवाद हो गया।

कोट

लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। - जितेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें