Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजLand Grabbing Attempt in Kasava Village Victim Seeks Justice from Authorities

एसडीएम से जमीन पर कब्जे की शिकायत

कोतवाली क्षेत्र के कसावा गांव में कोर्ट में विचाराधीन मामले के बाद भी दबंग पीडि़ता की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पीडि़ता का

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 23 Nov 2024 07:13 PM
share Share

छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कसावा गांव में कोर्ट में विचाराधीन मामले के बाद भी दबंग पीड़िता की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि कई बार शिकायतों के बाद भी चौकी पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। मजबूर होकर उसने एसडीएम से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। कसावा की रहने वाली नूतन पत्नी विश्वप्रकाश ने बताया कि गांव में उसकी संक्रमणीय भूमिधर जमीन है। उस जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसके बाद भी पुलिस की सह पर दबंग चकरोड की तरफ की उसकी जमीन पर जबरिया कब्जा करना चाहते हैं। पीडि़ता ने कसावा चौकी इंचार्ज को शिकायतीपत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर कब्जा रोकने की गुहार लगाई। पीडि़ता का आरोप है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बाद भी चौकी पुलिस की सह पर दबंग कब्जा कर रहे हैं और उसकी कोई फरियाद नहीं सुन रहे हैं। पीडि़ता ने एसडीएम से मामले की शिकायत की। एसडीएम ने तहसीलदार को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें