सपा सांसद की राणा सांगा पर की गई टिप्पणी पर क्षत्रिय समाज में उबाल
Kannauj News - कन्नौज में समाजवादी पार्टी सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा सम्राट संग्राम सिंह पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ क्षत्रिय समाज में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा ने कलक्ट्रेट तक पैदल...

कन्नौज। समाजवादी पार्टी सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राज्यसभा के पटल पर पराक्रमी योद्धा सम्राट संग्राम सिंह पर की गई टिप्पणी को लेकर पूरे देश में क्षत्रियों में उबाल है। जगह-जगह धरना प्रदर्शन के माध्यम से क्षत्रिय समाज अपना विरोध प्रकट कर रहा है। बुधवार को राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में एक सैकड़ा से अधिक क्षत्रिय नारेबाजी कर पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और राज्यसभा अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से क्षत्रियों ने सपा सांसद की सदस्यता को खत्म करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य ने राष्ट्र के गौरव महावीर सम्राट संग्राम सिंह (राणा सांगा) पर अमर्यादित टिप्पणी की है। इतिहास के सबसे पराक्रमी योद्धा के विरुद्ध की गई टिप्पणी राष्ट्र विरोधी कृत्य है। कहा कि यह केवल संसद की गरिमा और इतिहास के सत्य का अपमान ही नहीं है, बल्कि देश की आत्मा और स्वाभिमान को आहत करता है। इससे पहले क्षत्रिय समाज ने गोलकुआं से लेकर कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया और सपा के राज्यसभा सांसद के खिलाफ नारेबाजी की। क्षत्रिय समाज ने मांग रखी कि सपा सांसद की राज्यसभा सदस्यता को निरस्त किया जाए। इस मौके पर राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह बघेल, जिलाध्यक्ष भाजपा वीर सिंह भदौरिया, ओम सिंह, अशोक सिंह, वीरेंद्र सिंह जंटर, श्याम प्रताप सिंह भदौरिया, महेंद्र सिंह, राजेंद्र भदौरिया, वीरेश सिंह, कप्तान सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।