करणी सेना ने दिया समाज की एकजुटता पर बल
Kannauj News - छिबरामऊ के खुबरियापुर गांव में करणी सेना की बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष हिमांशू चौहान ने समाज की एकजुटता पर जोर दिया और 12 अप्रैल को आगरा में होने वाले बड़े कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की...

छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के खुबरियापुर गांव में निक्की चौहान के आवास पर करणी सेना की बैठक का आयोजन किया गया। यहां समाज की एकजुटता पर बल देते हुए करणी सेना के जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करणी सेना के जिलाध्यक्ष हिमांशू चौहान ने कहा कि हम लोगों को एकजुट होना पड़ेगा। ताकि हमारे महापुरुषों का कोई अपमान न कर सके। उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को आगरा में करणी सेना का बहुत बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचकर अपनी ताकत का अहसास कराना होगा। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष हिमांशू चौहान का लोगों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गोविंद सिंह राठौर, अंकुर चौहान, सोहेल चौहान, टिंकू चौहान, राहुल सिंह बैस, रजत, संजीव चौहान, राहुल राठौर, नीतेश भदौरिया, शिवमंगल सिंह, गौरव चौहान, ब्रजेंद्र चौहान, ब्रजकिशोर सिंह, संतोष चौहान, धर्मेंद्र चौहान, रामू, शैलेंद्र, सुजीत, रणपाल सिंह, पप्पू, जितेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।